अमरावती

Published: Jan 27, 2022 11:13 PM IST

ST Strikeगणतंत्र दिवस पर एसटी कर्मियों का भीख आंदोलन, सरकार को जगाने की कोशिश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. सरकार में विलय की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से हड़ताल पर चल रहे एसटी कर्मियों ने गणतंत्र दिन पर भीख मांगों आंदोलन कर सरकार को जगाने की कोशिश की. हड़ताल में शामिल कर्मचारी विलय की मांग पर कायम हैं और सरकार को तुरंत फैसला लेने की मांग कर कर रहे है. 

 चौराहों पर निषेध प्रदर्शन 

राज्य सरकार में एसटी कार्यकर्ताओं के विलय के लिए एसटी कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है. सरकार ने हड़ताल वापस लेने के लिए कई प्रयास किए. कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया गया है. लेकिन एसटी कर्मचारियों को यह वेतन वृद्धि मंजूर नहीं हैं.

वे विलय की मांग पर अड़े हैं. कुछ हड़ताली कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और कुछ को स्थायी रूप से बर्खास्त कर दिया गया है. हालांकि कुछ कर्मचारी काम पर लौट गए है. लेकिन उनमें से अधिकांश कर्मचारी अभी भी हड़ताल पर है. रापनी द्वारा एसटी को पटरी पर लाने के लिए सेवानिवृत्त एसटी कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है. लेकिन इस भर्ती का एसटी कर्मियों ने विरोध किया है.