अमरावती

Published: Jun 01, 2021 10:21 PM IST

अमरावतीजिले में ब्लैक फंगस 9 रोगियों की मौत, 150 मरीजों पर इलाज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Picture

अमरावती. कोरोना से मुक्त  हुए रोगियों को ब्लैक फंगल्स रोग हो रहा है. जिले में अब तक 150 मरीज सामने आये है. जिनमें से 27 मरीज भरती है, जबकि 9 रोगियों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन ने कोरोनामुक्त हुए 21 हजार नागरिकों की जांच मुहिम चलाई. जिसमें कुछ रोगियों में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिये. जिसके बाद इन रोगियों का इलाज करने के लिए स्वंतत्र वार्ड की निर्मिती जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने की है. 

दवाई की कमी

जिले में ब्लैक फंगस के रोगियों के प्रमाण में दवाई की कमी होने से कई रोगियों के स्वास्थ्य गंभीर होने का चित्र दिखाई दे रहा है. इस बारे में जानकारी लेने पर मंगलवार की देर रात दवाईयां उपलब्ध होने की जानकारी मिली है.