अमरावती

Published: May 14, 2021 11:06 PM IST

अमरावतीसख्त लाकडाउन में भी व्यवसाय शुरू, पांच दूकानदारों पर ठोंका जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नांदगांव खंडेश्वर. इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेज हो गया है. जिले में संपूरण लाकडाउन लगाया गया है.  इसके तहत सभी दूकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.  लेकिन इसके बावजूद कई दूकानदार अपना व्यवसाय शुरू रख रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले मंगरुल चव्हाला गांव के पांच दूकानदारों पर जुर्माना ठोका गया है.  पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर यह कार्यवाई की.

और सख्त होगी कार्यवाही

सख्त लाकडाउन  के समय किराना व अन्य जीवन आवश्यक वस्तुओं की दूकानों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. केवल होम डिलीवरी की अनुमति है, लेकिन इसके बावजूद तहसील के मंगरुल दस्तगीर  में रोजाना सभी दूकानें खोली जा रही हैं.  गुट विकास अधिकारी विनोद खेड़कर ने अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचकर यहां का मुआयना किया. इस दौरान यहां की अनेक दूकानें खुली पाई गई.  जिसमें दानिश पठान, कैलाश रामदास पवार, जीवन गोरले व निर्मला गुप्ता की दूकानों पर सख्त कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दूकानदार को 500-500 रुपये का जुर्माना ठोंका गया. अगली बार दूकान न खोलने तथा नियमों का उल्लंघन न करने की सख्त चेतावनी दी गई.

जुर्माना नहीं तो एफआयआर

शहर ही नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण अधिक है. इसलिए गांव में सतर्कता बरतना व नियमों का पालन अमल करना अधिक आवश्यक है. लेकिन इसके बावजूद की गांव में इस तरह से खुलेआम दुकानें शुरू होने की घटनाएं हो रही हैं. शुक्रवार को मंगरुल चव्हाला में की गई इस कार्यवाही से ग्राम पंचायत सचिव विनोद कर्मचारी मतीन खान पठान बंटी भटकर पुलिसकर्मी, राहुल शिंदे आदि शामिल थे। जुर्माने की, राशि न भरने पर  नियमानुसार एफआईआर लांच करने की चेतावनी भी दी, गई.  

धानोरा में अवैध शराब बिक्री

तहसील के ही धनोरा गुरव में भी चोरी छिपे पान टपरी खोली जा रही है. जहां पर गुटखा, तंबाखू उपलब्ध करवाया जा रहा  हैं.  चोरी-छिपे लोगों को शराब बेची जा रही हैं. धनोरा ग्राम बस स्टॉप के पास गुप्त रूप से अवैध शराब बिक्री शुरू होने  की भी चर्चा भी है. जिसके चलते तय समय में यहां पर भारी भीड़ रहती है. विक्रेता पहले ही ग्राहकों को अपना समय बता देते है. जिससे ग्राहक पहुंच जाते हैं. यही कारण है कि इसी जगह पर शराब की खाली बोतलों के ढेर लगे है.