अमरावती

Published: Jan 17, 2024 12:39 AM IST

FraudAmravati News: धामणगांव में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 1.67 लाख से ठगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
फ़ाइल फोटो

अमरावती. ऑनलाइन रुपए इन्वेस्ट करते हुए पहले रुपए बढ़ाकर दिए. तत्पश्चात मोटी रकम इन्वेस्ट करने पर युवक के साथ 1.67 लाख से ठगी होने का मामला सामने आया है. धामणगांव रेलवे के गांधी चौक निवासी पीयूष अनिल पनपालिया की शिकायत पर दत्तापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दत्तापुर थाना क्षेत्र के धामणगांव रेलवे गांधी चौक निवासी पीयूष पनपालिया ने ऑनलाइन क्वॉइनडेक्स ग्रुप 222 नामक ग्रुप को फॉलो किया. इसमें दिए गए सूचनाओं के मुताबिक लिंक खोलकर उस पर रुपए इन्वेस्ट करने पर रकम बढोतरी करके मिलने की जानकारी दी थी.

पीयूष ने पहले हजार रुपए पेमेंट किया, तो उसे 1500 रुपए वापस मिले, पश्चात उसने 7 हजार इन्वेस्ट किए तो उसे 14 हजार 100 रुपए प्राप्त हुए. जिससे उसका विश्वास बन गया. पश्चात उसने 29,600 रुपए, 50 हजार रुपए इन्वेस्ट किए. लेकिन उसे यह रकम वापस नहीं मिली. इसके बाद भी उसके अकाउंट से रुपए काटे गए. पीयषू ने तत्काल इसकी शिकायत पेटीएम एप पर दी. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. ऐसे अज्ञात युवक ने उनके साथ जालसाजी कर ऑनलाइन 1.67 लाख से ठगी की. जब ठगे जाने का एहसास हुआ तो पीयूष ने इसकी शिकायत दत्तापुर थाने में दर्ज की. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.