अमरावती

Published: Dec 30, 2021 11:20 PM IST

Winterशीतलहर का कहर, ठंड ने दिन में भी बढ़ाई ठिठुरन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती: बीते सप्ताह की कडाके की ठंड का असर बेमौसम बारिश ने और बढ़ा दिया है. जिसके चलते शहर शीत लहर का कहर झेल रहा है. गुरुवार को दिन भर बदरीले मौसम के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन सर्द हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. जिसके चलते नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे लोगों को ओमिक्रान के तहत लागू पाबंदियों के साथ कड़ी ठंड का भी सामना करना पडेगा.

नागपुर के प्रादेशिक मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को जिले का औसत न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम औसत तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया.

दिन में भी सुस्त रही सड़कें

गुरुवार की सुबह से ही कडाके की ठंड तथा सर्द हवाओं के कारण शहर की सड़कें दिन भी सुस्त रही. इस मौसम ने लोगों की दिनचर्या पर भी असर डाला है. जरूरी काम के लिए ही लोग घर से बाहर निकले है. अन्यथा अनेक ने घर पर ही कंबल में बैठकर चाय की चुस्की का मजा लिया. जरूरी काम के लिए बाहर निकले लोग भी दिन भर गर्म कपडे लपेटे रहे.