अमरावती

Published: Jul 31, 2022 10:56 PM IST

SC-ST Actभातकुली नपं मुख्याधिकारी पर एट्रासिटी, सीओ की पार्षद के खिलाफ थाने में शिकायत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भातकुली. स्थानीय नगरपंचायत की मुख्याधिकारी करिश्मा वैद्य के खिलाफ पार्षद सतिश आठवले ने दी शिकायत के आधार  पर एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर मुख्याधिकारी वैद्य की शिकायत पर पार्षद आठवले के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा निर्माण करने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. शुक्रवार की रात 9.30 बजे दोनों की स्वतंत्र एफआईआर दर्ज किये जाने की जानकारी भातकुली पुलिस ने दी. 

आमसभा में हुई बहस

भातकुली नगर पंचायत की आमसभा शुक्रवार को ली गई. एक प्रस्ताव पर जोरदार विवाद हुआ. पार्षद व प्रशासन आमने-सामने आ गई. उनके बीच में अच्छी-खासी तु-तु, मैं-मैं हुई. वे किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. सभागृह में हुआ विवाद शाम के समय सीधे भातकुली पुलिस थाने में पहुंचा. भातकुली की मुख्याधिकारी करिश्मा वैद्य ने जातिवाचक गालियां दी, ऐसी शिकायत पार्षद सतिश आठवले ने दर्ज कराई. इसकी सूचना सहायक पुलिस आयुक्त को दी गई.

इसी समय मुख्याधिकारी करिश्मा वैद्य भी पुलिसथाने में जा पहुंची. उन्होंने आठवले समेत अन्य एक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा निर्माण करने की शिकायत दी. भातकुली पुलिस ने पार्षद आठवले की शिकायत पर मुख्याधिकारी, पांच से छह पार्षद व नगरपंचायत के कर्मचारी ऐसे 9 लोगों के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया. वहीं मुख्याधिकारी करिश्मा वैद्य की शिकायत पर पार्षद सतिश आठवले व श्रीकांत राठी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा निर्माण करने का अपराध दर्ज किया, ऐसी जानकारी भातकली के थानेदार राजेश ताले ने दी.