अमरावती

Published: Jun 13, 2023 12:02 AM IST

Congress Protestकांग्रेस ने गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा, राजकमल चौक पर किया आंदोलन, वारकरियों पर लाठीचार्ज का जताया निषेध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. संत तुकाराम महाराज की पालकी रविवार रात को आणंदी से पंढरपुर की ओर प्रस्थान के समय वारकरियो पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया. इस दुदैवी  घटना के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने फडणवीस- शिंदे सरकार के खिलाफ स्थानीय राजकमल चौक पर निषेध आंदोलन किया.

इस घटना के चलते गृहमंत्री फडणवीस से राजीनामा देने की मांग की. पूर्व पालक मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया. इस समय पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.

राज्य के लिए काला दिवस

देशमुख ने कहा कि भक्ति परंपरा का वैभव पंढरपुर के इतिहास में इस प्रकार की घटना कभी नहीं घटी. इतिहास में पहली बार वारकरियो पर पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया गया. अनुशासनप्रिय वारकरियो पर लाठी चार्ज करने का पाप सरकार को भोगना पड़ेगा.

इस समय संजय वाध, अभिनंदन पेंढारी मुन्ना राठोड़, सुनील काडलकर, सुनील जावरे, गोपाल धर्माले, गजानन जाधव, प्रदीप अर्बट, शोभा शिंदे, योगिता गिरासे, देवयानी कुर्वे, वंदना थोराट, आशा आधम, अपर्णा मकेश्वर, मनीषा मनोहरे, सुरेन्द्र देशमुख, रविन्द्र शिंदे, निलेश गुहेसमीर जवांजाल, वैभव देशमुख, योगेश बुंदेले, संकेत साहू, गजानन राजगुरे, पंकज मांडले, गजानन इंगोले, निर्मल अहरवार, सुजल इंगले, मोहन पुरोहित, निखिल बिजवे, विजय खंडारे, अनिल देशमुख, अनिल तायड़े, अरुण बनारसे उपस्थित थे.