अमरावती

Published: Oct 31, 2020 11:32 PM IST

अमरावतीसर्वधर्म समभाव में कांग्रेस का योगदान –बोरकर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. शहराध्यक्ष किशोर बोरकर ने कहा कि देश के शोषित, पीड़ित तथा सर्वधर्मियों के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनके कार्यकाल में कई योजनाएं कार्यान्वित की है. इसलिए कांग्रेस का सर्वधर्म समभाव के लिए बड़ा योगदान रहा है. नवाथे नगर स्थित संत गाड़गे महाराज विद्यालय में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में वे बोल रहे थे. 

किसानों को दिलायेंगे न्याय

बोरकर ने आगे कहा कि, इन योजनाओं से गरिब व जरुरतमंदों के साथ पिछड़ेवर्गियों को विकास के अवसर प्राप्त हुए है. औद्योगिक व शैक्षणिक क्षेत्र में भी इंदीरा गांधी ने तत्कालीन परिस्थिति में बदलाव कर इस क्षेत्र में सभी ने सहयोग लेना चाहिए इसलिए अवसर पर उपलब्ध कराए. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा किसान हक्क के लिए किसान अधिकार दिन के महत्व को बताते हुए किसानों समेत कामगारों को न्याय दिलाने तथा तीनों काले कानून रद्द करने केंद्र से अंतिम समय तक लड़ेंगे ऐसा विश्वास भी दिलाया. 

एमएलए खोड़के का किया अभिनंदन

इस समय विधायक सुलभा खोड़के ने शहर विकास केलिए 24 करोड़ रुपयों की निधि खिंच लाने से उनका अभिनंदन किया. संचालन ब्लाक अध्यक्ष सलीम मिरावाले ने किया आभार प्रदर्शन संजय वाघ ने किया. कार्यक्रम में पूर्व उपकुलपति गणेश पाटिल, पार्षद विलास इंगोले, पूर्व महापौर रिना नंदा, वंदना कंगाले, नाना सोनी, राजेश चव्हाण, डॉ. बीआर देशमुख, प्रफुल्ल राऊत, भैय्या साहब निचत, ब्लाक अध्यक्ष सलीम मिरावाले, डा. वसंत लुंगे, वंदना थोरात, जयश्री वानखड़े, भोजु रायलिवाले, संजय बोबड़े, प्रकाश पहुरकर, सुरेश स्वर्गे, उज्वला पांडे, देवेंद्र पोहोकार, अतुल कालबांड़े, मो. निजाम, खोजयामा खुर्रम, जुबेर अहमद, सैय्यद नुरुद्दीन, अफसर आलम, देवदत्त गेड़ाम, समीउल्लाह खान आदि उपस्थित थे.