अमरावती

Published: Sep 13, 2020 10:53 PM IST

अमरावतीसनडे को भयावह हुआ कोरोना, एक दिन में रिकार्ड 462 पाजिटिव , 2 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

अमरावती. जिले में कोरोना संक्रमण अब भयावह स्थिति पर पहुंच गया है. रविवार को पाजिटिव की संख्या रिकार्ड तोड रही. इस एक ही दिन में 462 कोरोना पाजिटिव पाए गए. 2 मरिजों की मौत हुई जिसमें सातखिराडी की 67 वर्षिय महिला व प्रवीण नगर का 72 वर्षिय पुरुष का समावेश है. स्थिति को देख प्रशासन के साथ नागरिकों में भी अब डर का माहौल दिखाई दे रहा है. अधिकांश तौर पर व्यापारी कोरोना पाजिटिव पाये जा रहे है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की संख्या भी अधिक बढने से अब नागरिकों को सर्तकता बढाना जरुरी है.  

1,547 पर उपचार शुरु
शहर में इतने बडे पैमाने पर कोरोना ग्रस्तों पर इलाज किया जा रहा है. 70 से अधिक मरिजों को वेटिलेटर पर रखा है जबकि 1547 लोगों पर उपचार  शुरु है. एक ही दिन में पाजिटिव के आंकडे आने से प्रशासन भी अब युध्द स्तर पर उपाययोजना करने में जुटा है. रविवार की इस रिपोर्ट में 156 एटिंजेन से , 255 एसजीबीएयू आरटीपीसीआर तथा 40 पीडीएमसी आरटीपीसीआर के आंकडे है. यदि इसी तरह आंकडे बढते रहे तो अस्पतालों में मरिजों के लिए जगह नहीं मिलेगी. विशेष बात यह है कि होम आयसोलेशन के आंकडे अब बढने का नाम नहीं ले रहे है. अभी तक केवल 350 के भीतर ही कोरोना मरिजों पर आयसोलेशन में इलाज किया जा रहा है.