अमरावती

Published: May 22, 2020 10:55 PM IST

अमरावतीकोरोना का 14 वां शिकार बना युवक-सिटी में और 2 नए पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अमरावती. शहर में कोरोना पीड़ित 30 वर्षीय युवक की शुक्रवार को मौत हो गई. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में प्रात: इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया, जिससे शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई हैं. शहर में शुक्रवार को और 2 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं. जिसमें मसानगंज निवासी 50 वर्षीय महिला तथा लालखड़ी निवासी 19 वर्षीय युवक का समावेश है. शहर में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या 141 हो गई हैं.

8 दिनों से था भर्ती, वेल्डिंग वर्क करता था मृतक
पाटीपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक वेल्डिंग वर्क का काम करता था. 14 मई को अचानक तबीयत खराब होने से जिला अस्पताल में भर्ती हुआ. यहां थ्रोट स्वैब लेने के बाद उसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया. 16 मई को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई, जिसके बाद उसके परिवार के सैम्पल लिए गए. जिसमें से 2 महिला व 1 युवती की रिपोर्ट पाजिटिव आई. इस युवक का करीबन 9 दिन तक कोविड-19 वार्ड में इलाज चला. 5 दिन से उसकी हालत और अधिक खराब होने से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. शुक्रवार तड़के इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

अब तक मृतक मरीजों का ब्यौरा
तारीख    स्थल        मृतक

2 अप्रैल हाथीपुरा 45 वर्षीय पुरुष

23अप्रैल हैदरपुरा 60 वर्षीय महिला

23 अप्रैल कमेला.ग्रा 70 वर्षीय महिला

24 अप्रैल तारखेडा 40 वर्षीय महिला

25 अप्रैल युसूफनगर 52 वर्षीय पुरुष

26 अप्रैल ताजनगर 72 वर्षीय पुरुष

30 अप्रैल नालसाहबपुरा 57 वर्ष महिला

2 मई कंवरनगर 58 वर्षीय पुरुष

2 मई छायानगर 55 वर्षीय पुरुष

2 मई शिराला 50 वर्षीय पुरुष

4 मई आजाद कॉ. 70 वर्षीय महिला

9 मई मसानगंज 53 वर्षीय पुरुष

14 मई ताजनगर 45 वर्षीय पुरुष

22 मई पाटीपुरा 30 वर्षीय पुरुष