अमरावती

Published: Nov 19, 2020 11:56 PM IST

अमरावतीकपास को रु. 5825 भाव, CCI ने शुरू की खरीदी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

धामणगांव रेलवे: बहुप्रतीक्षित सीसीआई सरकारी कपास खरीदी का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. 5,825 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कुल 251 क्विंटल कपास की खरीदी पहले दिन की गई. कृषि ऊपज बाजार समिति की ओर से रतन जिनिंग एंड  प्रेसिंग फैक्टरी में शुरू कपास खरीदी के मौके पर किसान बबन रेवाडे, दत्तापुर, धनराज डबले, रामगांव, विनोद घारड, शिदोडी, मित्रा भालेराव, सावला, राजेंद्र वर्गने, रायपुर (कासारखेड) आदि का प्रशासक भालचंद्र पारिसे व प्रवीण वानखेड़े सचिव के हस्ते शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. 

17 किसानों ने लाया माल

पहले दिन, 17 किसानों ने अपना कपास खरीदी केंद्र में लाया. इस अवसर पर, जीरापुरे ग्रेड -1, अभिजात अंबाडकर केंद्र प्रमुख, रवि भुट्डा जीन मालिक, दिनेश गोमासे, राजू तायड़े और अन्य कर्मचारी, किसान, व्यापारी, आडतिया, सहायक, हमाल उपस्थित थे. अगले कुछ दिनों में, तहसील में माधव एग्रो तलेगाँव दशासर, चांडक जिनिंग देवगांव और खत्री जिनिंग और प्रेसिंग, धामनगांव रेलवे में भी कपास खरीदी शुरू की जाएगी.