अमरावती

Published: Dec 22, 2020 10:20 PM IST

अमरावतीदुर्घटना में दंपति की मौत, बेटा गंभीर, तोंगलाबाद-सौंदली फाटे की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

दर्यापुर. रात के अंधेरे में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा सामने से आती कार को ठक्कर मार दिए जाने से हुई दुर्घटना में शिवसेना उपशहर प्रमुख विजय खंडारे (42) व उनकी  पत्नी वृषाली खंडारे (36) की मौत हो गई. जबकि उनका 10  वर्षीय पुत्र पार्थ गंभीर घायल है. यह दुर्घटना सोमवार को रात 11 से 12 बजे की बिच तोंगलाबाद-सौंदली फाटे के पास घटी. 

रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे 

दिलीप एजन्सी के संचालक व शिवसेना उपशहर प्रमुख विजय खंडारे अपनी  वृषाली व पत्नी व पुत्र सुयश उर्फ पार्थ(10) व अंशु (3) के साथ अपनी कार मारोती सुजुकी स्विफ्ट कार (एमएच 27 एआर 8259)  में सवार होकर रिश्तेदार के मिलने पुणे जाने के लिए निकले. लेकिन आकोला मार्ग पर सौंदली फाटा के पास अचानक सामने से आते ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.  दुर्घटना इतनी भीषण थी की वाहनों की टक्कर की आवाज सौंदली गांव व तोंगलाबाद गांव तक पहुंची.

कई गांव वासी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे. लहु लुहान विजय, वृशाली, पार्थ व अंशु को तुरंत सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर उन्हे मृत घोषित किया गया. सुयश पर उपचार जारी है. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. शिवसैनिक व व्यापारियों बड़ी संख्या में उनके निवास पर पहुंचे. 

ट्रक चालक फरार

देर रात हुई दुर्घटना में कार और ट्रक के बिच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. विजय ड्राईविंग सीट व व उनकी पत्नी सामने की सीट पर होने से दोनों बुरी तरह लहु लुहान हो गए. जबकि पार्थ और अंशु पिछली सीट पर बैठे थे. मासूम अंशु पूरी तरह स्वस्थ है.  घटना के बाद वाहन आरोपी ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश आरंभ की है.