अमरावती

Published: Jul 21, 2023 12:27 AM IST

Navneet Ranaमाता-पिता का सम्मान बढ़े ऐसा कार्य करें: नवनीत राणा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चांदूर बाजार (सं). छात्र छात्राओं ने संघर्ष मेहनत  करने की तैयारी रही तो प्रगति व यश निश्चित मिलता है. माता-पिता का नाम रोशन करने के लिये  विविध क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करने का आह्वान सांसद नवनीत राणा ने युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से स्थानीय गोसी टोम्पे महाविद्यालय में आयोजित किए दसवीं व बारहवीं के गुणगौरव कार्यक्रम में किया गया.

इस अवसर पर मंच पर सांसद नवनीत राणा, गीतांजलि गरुड तहसीलदार, भास्कर टोम्पे, प्रवीण तायडे अचलपुर भाजपा प्रभारी, विजय टोम्पे, सुभाष हरकूट, गोपाल तिरमारे, मुरली माकोडे भाजप तालुका अध्यक्ष, पवन बैस युवा स्वाभिमानी पार्टी तहसील अध्यक्ष, प्राचार्य रामटेके, आदि मंच पर उपस्थित थे.

इस दौरान सभी ने अपने विचार रखे सांसद नवनीत राणा ने कहा की परीक्षा के समय भगवान के पास अगरबत्ति लगाने के बजाय सहकर्तुत्व से आगे जाना महत्त्वपूर्ण होता है. कोई भी बात सिद्ध करणे के लिए अपार मेहनत करने की ज़रूरत है. कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में छात्र छात्राये समेत बड़ी संख्या में युवा स्वाभिमान के पदाधिकारियों सह कार्यकर्ताओ तथा शहर के नागरिक उपस्थित थे.