अमरावती

Published: May 25, 2020 08:24 PM IST

अमरावतीअचलपुर का डाक्टर पाजिटिव-कोविड-19 में दी सेवा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

परतवाड़ा. अमरावती सुपर स्पेशालिटी हास्पिटल के कोविड-19 में सेवा दे रहे अचलपुर के जाने माने डाक्टर की थ्रोट स्वैब रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पाजिटिव आई है. वे गत् 24 दिनों से सेवा दे रहे हैं. 10 दिन की सेवा के बाद 14 दिन का क्वारंटाइन किया गया. क्वारंटाइन के आखरी दिन उनकी थ्रोट स्वैब जांच की गई, जिसमें वह पाजिटिव पाये गए.

परिवार से थे दूर
46 वर्षीय डाक्टर ने स्वयं स्फूर्ति से कोविड-19 में सेवा देने की इच्छा जताई थी, जिससे उनकी यहां नियुक्ति की गई. क्वारंटाइन के अंतिम दिन उनकी जांच रिपोर्ट में वह पाजिटिव पाये गए. जिसके बाद कोविड-19 में उनका उपचार किया जा रहा है. नियम के अनुसार वे इन 24 दिनों में परिवार व अन्य लोगों से दूर रहे. जिससे उनके परिजनों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग को कोई संदेह नहीं है. क्वारंटाइन अवधि के दौरान वे अमरावती की ही एक होटल में रह रहे थे. जिससे अचलपुर-परतवाड़ा में कोई विशेष बंदोबस्त नहीं किए गए हैं.