अमरावती

Published: Jul 15, 2021 10:27 PM IST

अमरावतीप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समय अवधि बढ़ाए, प्रवीण पोटे का सीएम को पत्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भेजा है. जिसमें पोटे पाटील ने फसल बीमा योजना की समयावधि बढ़ाने की मांग की. उन्होंने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान बनी है. यह योजना फसलों पर आधारित बीमा योजना है. खेत में व्यस्त रहने से किसान योजना का लाभ नहीं ले पाए. इसीलिए इस योजना की समयावधि 30 जुलाई तक बढ़ाने की मांग उन्होंने की.

किसान रहेंगे वंचित

फिलहाल जिले में बुआई के काम शुरू है. फसल अंतर भूत विमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास समय नहीं है. जून माह में कुछ पैमाने पर हुई बुआई के बाद बारिश अंतराल के कारण किसानों ने बुआई ही नहीं की अब जाकर किसान बुआई में जुटे हैं.

ऐसे में पहले ही फसल बीमा कैसे निकाले, इसीलिए फसल बीमा योजना की तिथि 15 जुलाई के बजाए 30 जुलाई की जाए. राज्य तथा अमरावती जिले में सैकड़ों किसानों को इसका लाभ मिलेगा, अन्यथा बड़े पैमाने पर किसान बीमा योजना से वंचित रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.