अमरावती

Published: Sep 25, 2021 11:32 PM IST

Billअवकाश में भी बिजली बिल भरने की सुविधा, कनेक्शन कटने से टाले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representable Pic

अमरावती. महावितरण की बिजली बिल वसूली मुहिम युद्धस्तर पर शुरू है. इस मुहिम के अंतर्गत बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई टालने के लिए ग्राहकों की सुविधा हेतु परिमंडल के अमरावती व यवतमाल जिले में सभी बिजली बिल केंद्र अवकाश के दिन भी शुरू रखे जा रहे है. बिजली बकायदारों को दखल लेकर बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सहयोग करने का आह्वान किया गया है. 

आनलाइन बिल की भी सुविधा

बकाया बिजली बिल वसूली के अलावा कोई विकल्प नहीं होने से महावितरण कंपनी युद्धस्तर पर मुहिम चला रही है. बिल बकाया रहने वाले ग्राहकों की बिजली काटी जा रही है. रविवार को सरकारी अवकाश के दिन ग्राहकों को अंधेरे में ना रहना पड़े, इसके लिए छुट्टी के दिन भी बिल वसूली केंद्र शुरू रखे जा रहे है.

इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए सप्ताहभर चौबी घंटे शुरू रहने वाली महावितरण की मोबाइल एप सेवा द्वारा  www.mahadiscom.in इस वेबसाइड अथवा आनलाइन पद्धति से बिजली बिल भरने की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराई गई है. जिससे बकायेदारों को समय पर बिजली बिल भरकर कनेक्शन कटने की कार्रवाई टालने का आह्वान परिमंडल की ओर से किया गया है.