अमरावती

Published: Oct 23, 2022 02:03 AM IST

Farmer Suicideदिवाली के समय किसान की आत्महत्या, तलणी निभोरा की घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

धामनगांव रेलवे (सं). इस वर्ष बारिश के पानी में फसल बह गयी. अब कर्ज कैसे चुकाएं इस चिंता में बूढ़े पिता का सहारा रहे किसान पुत्र ने जहरीली दवा का सेवन कर आत्महत्या करने की घटना ऐन दिवाली के मुहाने पर घटी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील के तलणी निभोरा में विलास भोयर का 8 एकड़ खेत है. वृद्ध होने की वजह से खेती का पूरा काम उनका पुत्र अक्षय विलास भोयर ही संभालता था. पिछले वर्ष विलास ने खेती के लिए साहूकार, बैंक तथा माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लगभग 2 लाख 50 हजार रुपयों का कर्ज लिया  था.

पिछले वर्ष खराब मौसम की वजह से फसल की पैदावार नहीं हो पायी थी जिसके कारण दोबारा फसल बोने की नौबत आ गयी थी. लेकिन अतिवृष्टि के कारण खेत की 4 एकड़ फसल खराब हो गई. इस कारण कर्ज चुकाने की चिंता में अक्षय भोयर ने खेत में ही जहरीली कीटनाशक दवा प्राशन कर ली. ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, तबीयत ज्यादा खराब होने पर यवतमाल के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.