अमरावती

Published: Dec 26, 2020 10:26 PM IST

अमरावती31 तक स्टैंप ड्यूटी भरें, 4 माह में पंजीयन करें- भीड़ टालने ऑनलाइन भुगतान का आह्वान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. दस्त निष्पादन कर 31 दिसंबर से पहले स्टाम्प ड्यूटी भुगतान करने पर अगले 4 महिने तक दस्त पंजीकरण किया जा सकता है. इसलिए, पक्षकारों से भीड ना करने का आह्वान जिला निबंधक वर्ग 1 तथा मुद्रांक जिलाधिकारी एस. भोसले ने किया है.

3 प्रश छूट

31 दिसंबर तक दस्त दर्ज होने पर सरकार ने तीन प्रतिशत स्टांप शुल्क में छूट की घोषणा की है. अधिकाधिक नागरिकों के लिए इस सुविधा का लाभ उठाने निबंधक कार्यालय में दस्तावेज़ पंजीकरण की सुविधा शुरू है. स्टांप ड्यूटी में 31 दिसंबर तक सहुलियत देने से रजिस्ट्रार कार्यालय में पक्षकारों की साथ भीड़ उमड रही है.

यदि पक्षकारों ने 31 दिसंबर से पहले उचित स्टांप ड्यूटी चालान लेने पर तथा 31 दिसंबर से पहले दस्त निष्पादित करने पर अगले चार माह में याने  अप्रैल 2021 तक उसी दर पर दस्त पंजीकृत किया जा सकता है. इसलिए, नागरिकों को एक समय भीड ना करें तथा स्टांप शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर दस्त निष्पादित करने का आह्वान किया गया है. 

छुट्टी के दिन भी शुरु रहेंगे कार्यालय 

सहदुय्यम रजिस्ट्रार कार्यालय अमरावती शहर, अमरावती ग्रामीण व अचलपुर, तथा दुय्यम निबंधक कार्यालय- भातकुली, तिवसा, चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे, नांदगाव खंडेश्वर, अंजनगाव सुर्जी, दर्यापुर, मोर्शी, चांदूर बाजार, वरूड, धारणी कार्यालय अवकाश के दिन भी शुरु रहेंगे. जिले के सभी दुय्यम रजिस्ट्रार कार्यालयों में खरीद और बिक्री दस्तावेजों का पंजीकरण जारी रहेगा.