अमरावती

Published: Aug 08, 2020 09:01 PM IST

Corona Virus निजी अस्पतालों का शुल्क जांचने उड़नदस्ते, मनमानी वसूली पर नकेल कसने पर निर्णय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. कोरोना इलाज के लिए निजी अस्पतालों व एम्बुलेंस द्वारा वसूले जानेवाली शुल्क को लेकर सरकार ने समय-समय पर निर्देश जारी किए है. इन निर्देशों के क्रियान्वयन व जांच के लिए उड़नदस्ते तैनात करने का निर्णय सरकार ने लिया है. इस निर्णय का अमल जिले में करने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने शनिवार को दिए.

कलेक्टर, आयुक्तस्तर पर अमल
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों द्वारा मनमानी शुल्क वसूलने की शिकायतें सरकार को प्राप्त हो रही थी, जिसके चलते यह निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. इस निर्णय का कड़ाई से पालन के लिए जिलाधिकारी व महानगपालिका आयुक्त के साथ संभागीय आयुक्त ने भी उनकेस्तर पर उड़न दस्ते नियुक्त करने की स्पष्ट सूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है. सरकार द्वारा तय रेट से ही शुल्क वसूली हो रही है या नहीं, अस्पताल में रेट बोर्ड लगा है या नहीं आदि समेत अन्य नियम भी इन उड़नदस्तों द्वारा जांचे जाएंगे.