अमरावती

Published: Jul 05, 2020 08:47 PM IST

Lock Down विदेश मंत्रालय ने नवनीत को सराहा, वंदे भारत मिशन में स्वदेश लौटे स्टूडेंट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. लॉकडाउन के कारण विदेशों में अटके 1500 वद्यिार्थियों को वंदे भारत मिशन के अंतर्गत 10 विशेष विमान से स्वदेश लाया गया है. इसके लिये अपनी आवाज बुलंद करने कर केंद्र सरकार को जागरुक करने के लिये विदेश मंत्रालय में सांसद नवनीत राणा के प्रयासों की सराहना की है. फिलिपन्सि व मनीला में अटके 1500 वद्यिार्थियों को स्वदेश लाने के लिये सांसद राणा ने दबाव बनाया था.

उन्होंने विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में स्पष्ट किया था कि वद्यिार्थी राष्ट्र की संपत्ति व देश का भवष्यि है. उन्होंने मांग के अनुसार वद्यिार्थियों को स्वदेश लाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्रालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कहा कि उनकी उन्नति, सुरक्षा, स्वास्थ्य व उज्वल भवष्यि के लिए सदैव अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी.