अमरावती

Published: Mar 25, 2023 02:16 AM IST

Fraud1.33 करोड़ी की जालसाजी: आर्थिक शाखा करेगी जांच, आरोपी रोहन से फिर होगी पूछताछ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. स्थानीय गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारांगण नगर निवासी डा. जयप्रकाश बनकर के के बेटे को नागपुर के लता मंगेशकर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर 1.33 करोड रुपए का चुना लगाने का मामला सामने आया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर इस प्रकरण की जांच गाडगे नगर पुलिस से लेकर आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने रायगड निवासी आरोपी रोहन मधुकरराव भेंडे को गिरफ्तार किया गया. जिसे 1 दिन के पुलिस कस्टडी में लेने बाद न्यायिक हिरासत जेल रवाना किया.

चूंकि यह मामला 1 करोड 33 लाख रुपए की भारी भरकम राशि से जुडा हुआ है, ऐसे में इस मामले की जांच को गाडगे नगर पुलिस के पास से लेकर आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है. अब आर्थिक अपराध शाखा पुलिस आरोपी रोहन भेंडे को जेल से अपनी कस्टड़ी में लेगी, जिससे करोड़ों की जालसाजी के बारे में पूछताछ की जाएगी.