अमरावती

Published: Nov 06, 2023 02:23 AM IST

Gram Panchayat ElectionAmravati News: अमरावती की 19 ग्रापं में चुनाव, 17 में हुए उपचुनाव, आज होगी मतगणना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Pic

अमरावती. जिले की 19 ग्रामपंचायत में आम चुनाव तथा 17 ग्रामपंचायत में उपचुनाव के तहत रविवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 तक मतदान प्रक्रिया उत्साहपूर्ण हुई. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ. 131 सदस्य तथा 19 सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. दूरदराज के मतदान केंद्रों से जानकारी प्राप्त नहीं होने से मतदान का निश्चित प्रतिशत खबर लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन जिला प्रशासन ने 80 प्रतिशत होने का अनुमान व्यक्त किया है. 

आज होगी मतगणना

राज्य चुनाव आयोग द्वारा अमरावती जिले के कुल 20 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव और 50 ग्राम पंचायतों के उप-चुनाव के लिए घोषित चुनाव कार्यक्रम अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं तथा जो ग्राम पंचायतें निर्विरोध रही हैं, उन्हें छोड़कर शेष तहसीलवार ग्राम पंचायतों के लिए प्रत्यक्ष मतदान रविवार को हुआ जिनमें जिले की 8 तहसीलों की 19 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव तथा 9 तहसीलों की 17 ग्रामपंचायतों में उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. सोमवार 6 नवंबर को सुबह 10 बजे से मतगणना जिलाधीश सौरभ कटियार के निर्देशानुसार में शुरू होगी. 

अमरावती तहसील में बचत भवन में, भातकुली तहसील में चुनाव शाखा, पुराना तहसील कार्यालय भातकुली, उपविभागीय अधिकारी तिवसा भातकुली इमारत, कैम्प, अमरावती, चांदूर रेलवे तहसील में तहसील कार्यालय, धामणगांव रेलवे तहसील में तहसील कार्यालय का सभागृह, मोर्शी तहसील में तहसील कार्यालय का सभागृह, वरुड तहसील में नायब तहसीलदार राजस्व का कक्ष, दर्यापुर तहसील में तहसील कार्यालय, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी तहसील में तहसील कार्यालय अंजनगांव सुर्जी स्थित सभागृह, अचलपुर तहसील में तहसील कार्यालय अचलपुर, चांदूर बाजार तहसील में तहसील कार्यालय, चांदूरबाजार, धारणी तहसील में उपविभागीय अधिकारी कार्यालय सभागृह, चिखलदरा तहसील में तहसील कार्यालय के सभागृह में गणना होगी.