अमरावती

Published: Jan 13, 2021 10:25 PM IST

अमरावती128 संवेदनशील बूथ पर बंदूकधारी, ग्रापं चुनाव में 3000 जवान रहेंगे तैनात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती.15 जनवरी को हो रहे ग्राम पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले 128 संवेदनशील पोलिंग बूथ पर बंदूकधारी एसआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. जबकि समूचे जिले के ग्रामीण भाग में 3000 जवानों का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया है. एसपी डा.हरि बालाजी एन के नेतृत्व में यह चुनावी पुलिस प्रबंध किए जा रहे है. 

574 सक्रिय बदमाशों पर प्रतिबंधक कार्रवाई

एसपी डा. हरि बालाजी एन ने बताया कि ग्रापं चुनाव के लिए ग्रामीण पुलिस ने आचार संहिता लगने के बाद समूचे जिले में मारपीट, दंगा फैलाने व गुंडागर्दी में सक्रिय 574 बदमाशों पर प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है. वहीं 57 रिकार्डधारियों पर धारा 110, धारा 144 के तहत 45 समेत 800 से अधिक आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर कार्रवाई हुई है.

ग्रापं चुनाव के लिए 1800 पुलिस कर्मी के साथ 1000 होमगार्ड, 1 एसआरपीएफ कंपनी तथा 50 अतिरिक्त पुलिस कर्मी को बंदोबस्त में तैनात किया है. लोणी व वरुड में आचार संहिता भंग करने की 2 अदखल (एनसी) मामले दर्ज किए है. कानून व सुव्यवस्था कायम रखने के लिए शराबबंदी की कार्रवाई कर 30 लाख 17 हजार का माल पकड़ाया. वहीं जुआ अड्डों पर छापे मारकर 34 लाख 16 हजार का माल जब्त किया है.

80 लोगों को लौटाए मोबाइल

वर्ष 2020 में ग्रामीण क्षेत्र में 324 मोबाइल अलग-अलग घटनाओं में गुम हो गए थे. जिसमें 105 मोबाइल के बारे में पुलिस ने पता लगाया. जिसमें से 80 मोबाइल जब्त किए है. जबकि 25 मोबाइल को खोजने की प्रक्रिया शुरू है. एसपी हरि बालाजी एन. एएसपी श्याम घुगे, एलसीबी पीआय तपन कोल्हे के हाथों से लोगों को मोबाइल लौटाए गए.