अमरावती

Published: Jun 01, 2020 09:21 PM IST

कांग्रेस मीटिंगकोरोना के साथ जीना है : यशोमति, जिलाध्यक्ष ने थपथपाई कांग्रेसियों की पीठ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध उर्फ बबलू देशमुख ने कहा कि पिछले 2 माह से कोरोना वायरस के चलते देश की स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है. आर्थिक रूप से टूट रहे नागरिकों को भोजन के साथ अत्यावश्यक वस्तुओं को पहुंचाने में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात प्रयास किया है. अपने-अपने क्षेत्र में हर कोई कार्य करता रहा, जिसके लिए उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई.

2 महिला शक्ति सम्मानित
सभा में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर का कैबिनेट मंत्री नियुक्त होने तथा उत्तरा जगताप का जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष चुने जाने पर भावभिना सत्कार किया गया. साथ ही दोनों महिला शक्ति के लिए अभिनंदन का प्रस्ताव भी पारित हुआ. सत्कार के जबाव में यशोमति ठाकुर ने कहा कि आगामी समय में नागरिकों को न्याय देने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत लगानी होगी. क्योंकि कोरोना के साथ जीना है और नागरिकों तक महाविकास आघाड़ी की योजनाएं पहुंचानी है. जबकि पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप ने बांधकाम क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जोड़कर उनके साथ सभी समाज के कामगारों को न्याय देने का प्रयास करने का आह्वान किया. बैठक में सभी तहसीलाध्यक्ष उपस्थित थे.