अमरावती

Published: Jul 17, 2021 11:24 PM IST

अमरावतीHC की चुनाव आयोग को नोटीस, रवि राणा के चुनावी खर्च का मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. बडनेरा के निर्दलीय विधायक रवि राणा पर विधानसभा चुनाव में तय सीमा से ज्यादा खर्च करने का आरोप लगा है. इस मामले में मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर बेंच के समक्ष एक याचिका भी दायर की गई है. शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे तथा सुनील भालेराव ने यह याचिका दायर की है. जिस पर सुनवाई के बाद, अदालत ने केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) को चार सप्ताह के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए है.

जीत रद्द करने याचिका

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए खर्च की सीमा तय की है. रवि राणा की जीत के बाद चुनाव निगरानी समिति ने उनके खर्चे के बैलेंस शीट की जांच की. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि आयोग के अधिकारियों ने पाया कि सीमा 26 लाख रुपये की होने के बावजूद राणा ने 41 लाख 88 हजार रुपये खर्च किए. राणा ने सीमा से अधिक खर्च करने से उनकी जीत रद्द करने की मांग याचिकाकर्ताओं ने की है. याचिका पर हाईकोर्ट के जस्टिस सुनील चक्र और अनिल किलोर के समक्ष सुनवाई हुई.