अमरावती

Published: Jul 05, 2020 10:18 PM IST

कोरोना वायरस आसरा में बारिश से भारी नुकसान, तीन दिन में दूसरी बार अतिवृष्टि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आसरा. 3 दिन में दूसरी बार हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि से यहां की फसलों भारी नुकसान हुआ है.  असरा-जसापुर क्षेत्र में बुआई बह जाने से किसानों पर गंभीर संकट मंडराया है.

बही खेतों की उपरी सतह 
शनिवार की सुबह 9.30 बजे भातकुली तहसीलदार बलवंत अरखराव, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हरिभाऊ मोहोड़, पूर्व उप पंच बालासाहेब देशमुख, पटवारी वैभव बिहड़े, अमर मोहोड़, श्रीकांत गवली, अ. शकील अ. जलील मुख्य रूप से उपस्थित थे. बाढ़ प्रभावित जसापुर, असारा, अंबाड़ा नाले से सटे क्षेत्र के साथ ही आसरा भाग 1 और भाग 2 के के खेतों की उपरी सतह बह गई है.

पिछले साल भारी बारिश के दौरान 3 बड़े पुलों के निर्माण के दौरान भातकुली आसरा-दर्यापुर मार्ग पर अंबाड़ा नाला से डायवर्सन हटाते समय लोक निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा उचित एहतियात नहीं बरतने के कारण इस बार आसरा-दर्यापुर यातायात पूरी तरह से बंद था. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हरिभाऊ मोहोड़ ने कहा कि किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता है क्योंकि किसानों पर दोबार बुआई का संकट है.