अमरावती

Published: May 31, 2020 10:02 PM IST

अपराध लॉकडाउन में बढ़ी महिला अत्याचार की घटनाएं, जिले में विनयभंग के 4 मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

अमरावती. कोरोना के चलते लागू कर्फ्यू में अपराधिक वारदातों में गिरावट देखी गई थी, लेकिन जैसे जैसे कर्फ्यू शिथिल किया जा रहा है, अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. महिला अत्याचारों की घटनाओं में भी वृध्दि हो रही है. जिले में नाबालिग समेत 3 महिलाओं के छेड़छाड़ की विभिन्न 4 घटनाएं हुई है.

नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे की मांग कर महिला को निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया है. शराब के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपी अमन चंडाले (28, स्विपर कॉलनी) ने महिला के साथ गालीगलौच कर मारपीट की. पति व सास बीचबचाव करने आने पर उन्हें भी धमकी दी. एक अन्य घटना में गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आंखों से इशारा की महिला को छेड़ने वाले नितिन रामभाऊ खंडारे (40) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्यापुर में आरोपी अर्जुन उत्तम राठोड (35) ने 17 वर्षीय लड़की को परीसर के मंदिर के पास बुलाकर गलत इरादे से उसका हाथ पकड़ा. उसी प्रकार घर में आराम कर रही एक महिला को गलत इशारा कर आरोपी सैय्यद इरफान सैय्यद नईम (30) ने विनयभंग किया. दोनों प्रकरणों में थाने में शिकायत दी गई है.