अमरावती

Published: Jun 30, 2020 06:36 PM IST

कोरोना वायरस जिले में शुरू होंगी रैपिड टेस्टिंग, संभाग के लिए 10,000 किट बुलाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. शहर व जिले में लगातार कोरोना के मरीज पाए जा रहे है, जिसके चलते अब रैपिड टेस्टिंग शुरू की जाएंगी, जिससे मात्र 50 मिनट के भीतर मरीज की रिपोर्ट प्राप्त होगी. संभाग के लिए 10,000 किट बुलाई गई है, जो 4 से 5 दिनों के भीतर प्राप्त होने की  जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी है.

लॉकडाउन में कोई बदलाव नहीं
मंगलवार को जिलाधिकारी नवाल ने बताया कि 31 जुलाई तक लॉकडाउन  में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया. पहले जैसे ही नियमों के तहत 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. शहर में 146 कंटेनमेंट जोन अब तक हो चुके है. 28 कंटेनमेंट जोन निरस्त किए गए, जबकि 121 एक्टिव है. ग्रामीण क्षेत्रों में 8 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

बोगस बीज की 1,500 शिकायतें
जिले में बोगस बीज को लेकर 1,500 शिकायतें प्राप्त होने की जानकारी कलेक्टर ने दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मरीजों को लेकर उन्होंने बताया कि सख्ती के नियम लागू किए जा रहे हैं. अशोकनगर, भीमनगर तथा रामपुरी कैंप में स्वास्थ्य जांच युद्धस्तर पर शुरू की गई. पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भोजन व पानी के लिए उत्तम व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए गए है.