अमरावती

Published: Jun 25, 2021 11:34 PM IST

अमरावतीमेलघाट में जंगल सफारी शुरू, तीन माह से थी बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चुरणी. मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत चिखलदरा में कोरोना लाकडाउन के मद्देनजर विगत तीन माह से बंद जंगल सफारी शुक्रवार से शुरू कर दी गई है. कोरोना नियमों का पालन कर जंगल सफारी शुरू करने की अनुमति वन विभाग द्वारा दी गई है. इस दौरान आगामी परिस्थिति की समीक्षा कर जंगल सफारी शुरू रखी जाएगी. 

वन्यजीव प्रेमी, पर्यटकों में हर्ष 

मेलघाट समेत राज्यभर के सभी पांच व्याघ्र प्रकल्प अनलॉक हुए है. इनमें पेंच व्याघ्र प्रकल्प, ताडोबा अंधेरी प्रकल्प, चंद्रपूर, सह्याद्री व्याघ्र प्रकल्प, नवेगांव नागझीरा प्रकल्प में पर्यटन शुरू करने व जंगल सफारी शुरू करने वन विभाग की हरी झंडी के बाद वन्यजीव प्रेमी व पर्यटकों में हर्ष का माहौल है. इसी तरह जंगल सफारी बंद होने से जिप्सी चालक, वाहक, गाईड व पर्यटन पर निर्भर व्यवसायीक अर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे. लेकिन इस निर्णय से उन्हे भी राहत मिली है.