अमरावती

Published: Aug 20, 2022 02:11 AM IST

Kolhe Murder Caseकोल्हे हत्याकांड : NIA की टीम फिर शहर में, लालखड़ी व वलगांव रोड पर छानबीन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. उमेश कोल्हे हत्याकांड में 10 वे आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किये गये शेख शकील को शुक्रवार की सुबह एनआईए की टीम मुंबई से अमरावती लेकर पहुंची. जिसे कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच उसके लालखडी परिसर स्थित घर पर ले जाया गया. जहां पर पुलिस ने पूरे घर की सघन तलाशी ली. वहीं वलगांव रोड पर छानबीन की.

उमेश कोल्हे की 21 जून की रात करीब 10 बजे उस समय गला काटकर हत्या कर दी गई थी, इस मामले की जांच पडताल करते हुए पुलिस ने एक-एक कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनसे की गई पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि एक वॉटसएप ग्रुप नुपूर शर्मा के समर्थन में डाली गई पोस्ट की वजह से उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या की गई थी.

पश्चात इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी तथा एनआईए ने 7 आरोपियों को अपने हिरासत में लिया. जिसके बाद और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें दसवें आरोपी के तौर पर शेख शकील पकड़ा गया था. जिसे लेकर शुक्रवार की सुबह एनआईए की टीम अमरावती पहुंची तथा आवश्यक जांच पडताल करने के बाद वापिस मुंबई रवाना होगी.