अमरावती

Published: Sep 15, 2020 09:28 PM IST

अमरावतीइंजेक्शन की कमी, सफाई नदारद ,डा. बोंडे ने किया सुपर स्पेशालिटी का निरीक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. जिला कोरोना का हाटस्पाट बन गया है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष  डा. अनिल बोंडे ने सुपर स्पेशालिटी के कोविड 19 केअर सेंटर में भेंट दी. इस समय यहां पर रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी के साथ ही सफाई कर्मियों व स्टाफ एटेंडन्स की कमी भी नजर आई. जिस पर उन्होंने यहां के डाक्टरों से चर्चा की. 

रेमडेसिविर इंडेक्शन की कमी
अस्पताल में 500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग है. लेकिन अस्पताल में केवल 12 इंजेक्शन उपलब्ध है. जिससे मरीजों के असुविधा हो रही है. जबकि यह इंजेक्शन मरीजों की जान बचा सकते है. दिल्ली से उपलब्ध कराये गए वेंटिलेटर उपयुक्त काम कर रहे है. जिससे मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है. लेकिन मुंबई से लाए गए वेंटिलेटर के सॉफ्टवेयर ही नहीं भेजे गए है.

जिससे यह वेंटिलेटर काम ही नहीं कर रहे है. प्रशासन इस ओर तुरंत ध्यान दे. यह सुझाव डा. बोंडे ने दिया. इस कोविड सेंटर में सफाई कर्मियों व वार्ड अटेंडन्स की कमी के कारण असुविधा हो रही है. जिस पर उन्होंने कलेक्टर नवाल व सीएस डा. निकम के साथ चर्चा कर यह समस्या तुरंत हल करने कहा.