अमरावती

Published: Jun 27, 2020 09:55 PM IST

अमरावतीबोगस बिज विक्रेताओं पर FIR करें, विपक्ष के नेता से चर्चा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. कोरोना संकट के बीच किसानों को दिये जा रहे बिज अंकुरित नहीं हुए, जिससे किसानों को आर्थिक चपत सहन करनी पड़ रही है. नकली बिज बेचने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर संबंधित किसानों को मुफ्त में नए बिज उपलब्ध कराना अत्यावश्यक है. ऐसी जानकारी विधायक रवि राणा ने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को दी. मुंबई में एक से डेढ़ घंटा चली वार्ता में उन्होंने अमरावती शहर व जिले में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी. जिला प्रशासन द्वारा की जा रही उपाय योजना बेअसर रहने का दावा किया. जिस पर देवेद्र फडणवीस ने जल्द की अमरावती जिले का दौरा कर प्रत्यक्ष निरीक्षण करने का आश्वासन विधायक को दिया. 

जिला दौरे पर आएंगे फडणवीस 
इस समय फडणवीस ने कोरोना और किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर चिंता जताई. विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाकर राज्य की जनता को न्याय दिलाने को लेकर आश्वस्त किया. कोरोना मरीजों को सेवा-सुविधा बढ़ाने के लिये भी राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे.