अमरावती

Published: Dec 07, 2020 10:15 PM IST

अमरावतीमनपा कर्मी 14 से हड़ताल पर -7 वां वेतन आयोग लागू करने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. 7वां वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर महानगरपालिका कर्मचारी कामगार संघ ने 14 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया है. संगठन द्वारा सोमवार को फिर एक बार निगमायुक्त को निवेदन देकर मांग दोहराई गई तथा आंदोलन से अवगत कराया. 

शीत सत्र के पहले दिन से आंदेलन

महाराष्ट्र राज्य का विधानसभा का शीत सत्र 14 दिसंबर को प्रारंभ हो रहा है. इसी दिन से मनपा कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है. निगमायुक्त को सौंपे निवेदन में कहा गया कि इस मांग को लेकर 6 और 17 नवंबर को निवेदन दिया गया, लेकिन मनपा प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है. जिससे आहत मनपा कर्मचारियों ने आंदोलन का निर्णय लिया है. 

राज्य की अन्य मनपा में लागू

निवेदन में यह भी कहा गया कि राज्य की अन्य महानगरपालिका के कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग लागू किया गया है. लेकिन अमरावती मनपा इस संदर्भ में कोई कदम नहीं उठा रही है. बल्कि आंदोलन करनेवाले कर्मियों को कार्रवाई के करने के नाम पर डरा रही है. मनपा प्रशासन इस भेदभाव को दूर कर सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सातवां वेतन लागू करने की मांग संगठन की ओर से संगठन के अध्यक्ष रमेश पांडे, कार्याध्यक्ष मानविराज दंदे, महासचिव प्रल्हाद कोतवाल आदि ने की है.