अमरावती

Published: Jan 18, 2021 10:42 PM IST

अमरावतीटीकाकरण के बाद कई लोगों का बदनदर्द, मंगलवार को दुसरा टीका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. जिले में कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण की शुरूवात के बाद पहले दिन 420 लोगों को टीका दिया गया. जिसमें कई लोगों को बदनदर्द की शिकायत हुई, लेकिन किसी को भी भरती करने जैसा दर्द नहीं हुआ, ऐसी शिकायत किसे भी टीकाकरण के बाद हो सकती है. प्रत्येक की प्रतिकात्मक क्षमता के अनुसार हो सकता है. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप रणमले ने दी.

5 केंद्रों पर टीकाकरण

कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण 5 केंद्रों पर किया गया. पहले दिन 420 लोगों को टीकाकरण किया गया. जिसके 28 दिनों बाद दुसरा टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में 16 हजार 262 हेल्थ केअर वर्कर को टीका होगा. जिसमें कोविशिल्ड व कोव्हॅक्सीन टीकाकरण किया जा रहा है. अब मंगलवार को फिर से टीकाकरण किया जाएगा. जिसके बाद बुधवार को टीकाकरण बंद रहेगा. गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण किए जाने की जानकारी सीएस श्यामसुंदर निकम ने दी. कोविशिल्ड से बदनदर्द की शिकायत होती है. इसीलिए अधिकांश लोगों को टीके के बाद बदनदर्द जैसा महसुस होता है.