अमरावती

Published: May 27, 2021 11:14 PM IST

अमरावतीलाकडाउन में तामझाम से शादी, एक और कार्यालय पर 50 हजार का जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

दर्यापुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में कड़ी पाबंदियां लागू हैं. इसके बावजूद नियमों को ताक पर रख तामझाम से ब्याह रचाने से लोग बाज नहीं आ रहे है. बुधवार को शहर के अमरावती रोड स्थित प्रसाद मंगल कार्यालय पर कार्रवाई करने के बाद गुरूवार को फिर मूर्तिजापुर रोड पर वैभव मंगल कार्यालय पर राजस्व व पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की. जिसमें मंगल कार्यालय संचालक, वधू-वर पिता पर मामले दर्ज करने के साथ कार्यालय संचालक से 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.   

बगैर अनुमति आयोजन

वैभव मंगल कार्यालय में विवाह की अनुमति नहीं होने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन कर क्षमता से अधिक नागरिकों की उपस्थिति थी. यह कार्रवाई तहसीलदार योगेश देशमुख व उनके दल के साथ थानेदार प्रथमेश आत्राम के मार्गदर्शन में किरण औटे, पीएसआइ रविकिरण खंदारे, मंगेश अघडते, प्रशांत ढोके, बजरंग इंगले, नवनाथ खेडकर, सागर नाठे, शरद सारसे, सौरभ धरमठोक, सरिता राऊत आदि ने की.