अमरावती

Published: Jun 26, 2020 08:57 PM IST

फ़सल कर्ज किसानों को दे नया कर्ज, विधायक राणा ने मुख्य सचिव से की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. कोरोना महामारी के दौर में किसान, खेत मजदूर, कोरोना मरीज व अन्य सामान्य गरीब जनता की समस्या समेत अन्य प्रश्नों पर विधायक रवि राणा ने नवनिर्वाचित मुख्य सचिव संजय कुमार से मुंबई मंत्रालय में भेंट लेकर एक घंटा चर्चा की, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी से किसानों के पुराने कर्ज पुनर्गठित कर नया कर्ज देने की मांग के साथ ही किसानों को बोगस बीज को देने वाली निजी कंपनियों पर फौजदारी मामले दर्ज करने की मांग की. 

पुराने कर्ज़ का पुनर्गठिन करें
किसानों के नुकसान के बारे में चर्चा करते हुए किसानों की बुआई से लेकर अब तक के नुकसान भरपाई देने की मांग की, इसी प्रकार नाभिक, धोबी, गटाई कामगार, मोची, मातंग समाज, बैंड पथक, बस व ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर, ऑटो और रिक्शा चालक समेत मजदूरों को शासन की ओर से कोरोना खत्म होने तक प्रतिमाह 5,000 अनुदान तथा मुफ्त अनाज देने की मांग विधायक रवि राणा ने की.