अमरावती

Published: May 31, 2020 10:17 PM IST

मानसून मानसून की एंट्री 8 जून को!, मौसम विभाग का अनुमान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. भीषण गर्मी को बाय-बाय करने का वक्त आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिनों में केरल में प्रवेश के बाद मानसून 8 जून तक राज्य में एन्ट्री होने की संभावना है.  अरबी समुद्र में कम दबाव के क्षेत्र से मानसून का अगले सफर के लिए  पोषक  वातावरण होने की बात मौसम विशेषज्ञों द्वारा कहीं गई है.

बादलों से लुढ़का पारा
मौसम विशेषज्ञों द्वारा दर्शाए अनुमान के अनुसार शनिवार व रविवार को बादलों की आंखमिचौली देखने मिली. तापमान में गिरावट देखी गई. लेकिन उमस की परेशानी जरूर बढ़ा दी. रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 40.6 डिसे दर्ज किया गया. शहर समेत जिले में कुछ जगहों पर रविवार को दोपहर 3.30 बजे बूंदा-बांदी हुई. शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ अनिल बंड के अनुसार 3 जून तक  विदर्भ के कुछ क्षेत्रों में हलकी व मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ तूफानी हवाओं का अनुमान है.