अमरावती

Published: Jul 31, 2021 10:59 PM IST

अमरावतीमनपा ने बढ़ाया सड़क खुदाई शुल्क, आय बढ़ाने के लिए 10 प्रश दर वृद्धि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. विभिन्न टेलिकाम, केबल कंपनियों द्वारा फायबर केबल नेटवर्क बिछाने के लिए शहर के सड़कों की खुदाई की जाती है. जिसके लिए संबंधित कंपनियों से महानगरपालिका द्वारा निर्धारित शुल्क की वसूली की जाती है. इस शुल्क में 10 फिसदी दर वृद्धि का निर्णय मनपा प्रशासन ने लिया है. मनपा की आय बढाने के नियोजन के तहत यह शुल्क वृद्धि प्रस्ताव प्रशासन द्वारा मनपा की आगामी विशेष आमसभा में रखा जाएगा.   

सुपरविजन चार्ज 7 फीसदी  

सड़कों की खुदाई करने वाली कंपनियों से खुदाई शुल्क बढाने के साथ ही सुपरविजन चार्ज भी बढाया गया है. मनपा क्षेत्र में खुदी सड़कों की मरम्मत के लिए मनपा प्रशासन खुदाई कंपनियों से प्रत्येक खुदाई कार्य पर सुपरविजन चार्ज की वसूली करती है. पहले यह शुल्क 5 फीसदी लिया जाता था. लेकिन अब इस शुल्क में भी 2 फीसदी की वृद्धि की गई है. अब खुदाई पर 7 फीसदी सुपर विजन चार्ज वसूला जाएगा.

पुराना और प्रस्तावित खुदाई शुल्क रूपए (रु. प्रति मीटर)

सड़क का प्रकार पुराना शुल्क नए प्रस्तावित शुल्क

डामर, क्रांक्रिट, पेविंग ब्लाक 8,250 रु. 15,945 रु.

खड़ीकरण 3,990 रु. 7,715 रु.

मुरुम रोड 1,725 रु. 3,335 रु.

साईड़ रोड़ 413 रु. 806 रु.