अमरावती

Published: Apr 07, 2024 01:03 AM IST

Navneet Rana Net Worthपति से ज्यादा अमीर है नवनीत राणा, जानें सांसद के पास कितनी प्रॉपर्टी है

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अमरावती. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी नामांकन दाखिल किए सांसद नवनीत राणा ने अपने संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जिसमें नवनीत राणा के पास 10 करोड के आसपास चल-अचल संपत्ति है. सांसद राणा की अचल संपत्ति 2019 में 3 करोड की थी. जो बढकर 5 करोड 32 लाख की हो गई है. वहीं चल संपत्ति में 30 प्रतिशत गिरावट आयी है. 7 करोड 50 लाख से घटकर यह 5 करोड़ 25 लाख हो गई है. ऐसे ही विधायक रवि राणा की चल संपत्ति 76 प्रतिशत कम हो गई है, जो 2019 में 1 करोड 22 लाख थी, अब मात्र 28 लाख 84 हजार है.

नवनीत राणा के पास 15 और रवि राणा के पास 2.25 हेक्टेअर ऐसे दो स्थानों पर खेतीबाडी है. सांसद के पास 3 लाख 78 हजार और उनके यजमान के पास 4 लाख 46 हजार नकद रकम है. सांसद राणा के पास 842 ग्राम सोने के गहने हैं. रवि राणा केवल 78 ग्राम सोना धारण करते हैं. गत 5 वर्षों में सांसद और विधायक ने सोना नहीं खरीदा है.

इसी तरह नवनीत राणा की विभिन्न बैंकों में करीबन 22 लाख रुपए जमा है. जबकि विधायक राणा के लगभग 13 लाख रुपए बैंकों में डिपाझिट है. मुंबई की पंजाब बैंक में सांसद के 1 लाख 63 हजार, तो विधायक राणा के 6 लाख 25 हजार जमा है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नवनीत राणा की 17 लाख 66 हजार रुपए की एफडी है. स्टेट बैंक में सांसद के 2 लाख 3 हजार और विधायक रवि राणा के 1 लाख 80 हजार जमा है.

सांसद नवनीत राणा के राणा एज्युकेशन सोसायटी नामक संस्था में 1 करोड 10 लाख रुपए है. इस संस्था में उनके ससुर गंगाधर राणा 50 लाख, युसूफ लकडावाला 80 लाख, अविनाश काले 17 लाख, भुपेंद्रसिंह 1 करोड, प्रेमजीत पटेल 14 लाख, माधुरी पटले और दौलेंद्र पटले के 3939 लाख, युवा स्वाभिमान के 16 लाख, केअर टेक फार्मसी के 5 लाख, सविता राणा के 11 लाख, सुरेश खत्री के 5 लाख वन डिक्सकवरी विला के 75 लाख रहने की जानकारी शपथपत्र में दी गई है. सांसद और विधायक के पास कुलमिलाकर 60 लाख रुपए से अधिक का सोना है. इसी तरह 4 बडी गाडिया है, जिस पर स्टेट बैंक का 21 लाख और 7 लाख 53 हजार रुपए का लोन है.

इसी तरह खेती बाडी व मुंबई में फ्लैट दिखाए गए है. सहाना प्रॉपर्टीज को 4 करोड की देनदारी बताया गया है.