अमरावती

Published: Dec 15, 2020 09:55 PM IST

अमरावतीना बैंड बाजा, ना ही बाराती खुशियों की सौगात लेके…..

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

दर्यापुर. कोरोना के समय में बतौर सुरक्षा शासन ने विवाह समारोह जैसी सोशल गैदरिंग के लिए  कडे नियम लागू किए है. लाकडाउन के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं.  कई जगह नियम तोड़ने की भी घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में समाज में तहसील के राठी व भैय्या परिवार ने आदर्श रखा है.

महेश मेडिकल के संचालक नंदू भैया के भतिजे व रमेश भैय्या के पुत्र कल्पेश का विवाह लोतखेड़ा निवासी ओम प्रकाश राठी की पुत्री खुशबू से तय हुआ. दोनों परिवारों आपसी सहमती से  बगैर बैंड बाजे बाराती  के सादगी से पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में यह विवाह करना तय किया. 

चट मंगनी, पट शादी 

दोनों परिवारों को रिश्ता पंसद आने व लड़का लड़की एक दूसरे को पसंद आने के बाद दोनों परिवारों ने कपड़ों की खरीदी की. और 5 लड़के वाले व 5 लड़की वालों  की उपस्थिति में  चट मंगनी व पट शादी की तर्ज पर यह विवाह समारोह संपन्न करवाया गया. 

 इस समय रमेश राठी, लीलाधर  राठी.  ओमप्रकाश चांडक, सुखदेव भुतडा, बालकिसन पनपालिया, ॲडव्होकेट सतीश भुतडा, संजय पनपालिया, किसन गोपाल भट्टड,  शंकरराव भदे नवनीत राठी, वेदांत शहा,अनुप मालपाणी, प्रफुल गावंडे,प्रशांतजी राठी,यश राठी  आदि ने नवदंपति को आशिष दिया.