अमरावती

Published: Jun 20, 2020 01:34 AM IST

अमरावतीनामजद सहसंचालक 5 वर्षों से अमरावती में कार्यरत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. आय से अधिक संपत्ति के मामले में नामजद नगर रचना विभाग के सहसंचालक हनुमंत नाझिरकर के खिलाफ पूना में एसीबी ने कार्रवाई कर अलंकार पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है. सहसंचालक हनुमंत नाझिरकर के पास अमरावती विभाग के 5 जिलों की जम्मिेदारी है, जन्हिोंने पुना तथा सातारा में 8 स्थानों पर संपत्ति जमा की है.

नाझिरकर अमरावती विभागीय कार्यालय में वर्ष 2014 से कार्यरत है. इससे पहले यहां डेप्युटी डायरेक्टर पद पर देवरी नामक अधिकारी थे. जिनके तबादले के बाद नाझिरकर सहसंचालक पद पर यहां ज्वाइन हुए. विकास योजनाओं का प्रारुप तैयार करने तथा शासनस्तर पर भेजने का काम नगर रचना विभाग का है.

यह विभाग के प्रशासकीय जम्मिेदारी व संचालक नाझिरकर के पास थी. लॉकडाउन के कारण नगर रचना विभाग में काम बंद है. इस दौरान 3 महीने से नाझिरकर पूना में है. बीच-बीच में वह अमरावती कार्यालय में आते थे. 1 से 5 जून के दौरान वेतन बिल संबंधी हस्ताक्षर करने के लिए नाझिरकर अमरावती कार्यालय आए थे.