अमरावती

Published: Jul 11, 2021 09:50 PM IST

Amravati Corona Updateचार दिनों में कोरोना से एक भी मौत नहीं, जिला कोरोना मुक्ति की ओर, नये 22 रोगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

अमरावती. जिले में कोरोना का असर कम होता जा रहा है. पिछले चार दिनों में एक भी कोरोना बाधित की मौत नहीं हुई. रविवार को केवल 21 नये रागी पाजिटिव पाए गए. जिससे जिला कोरोना मुक्ति की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन के आह्वान पर नागरिकों द्वारा लगतार बरती जा रही सावधानियों के कारण यह संभव हो पा रहा है.  

11 दिनों में 4 मौतें 

जिले में 1 जुलाई को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. जिसके बाद 2 व 3 जुलाई को 1-1 मौत दर्ज की गई. 4 व 5 जुलाई को एक भी मौत रिकार्ज नहीं की गई. 6 व 7 जुलाई को दो मौतें हुईं.  8 से 11 जुलाई तक कोरोना से एक मौत हुई. इस तरह 11 दिनों में कोरोना से 4 मौतें दर्ज की गई. जबकि दूसरी लहर में लगातार मौतों का तांडव जारी था. 

अब तक 1557 मौतें, 96,307 रोगी 

जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल मिलाकर 1,557 पर पहुंच गई है. जबकिकोरोना बाधितों की संख्या 96,307 हो गई है. अब विभिन्न अस्पतालों में केवल 77 पाजिटिव रोगी उपचार करा रहे है. महापालिका के होम आयसोलेशन में 61 और ग्रामीण में 148 रोगी इलाजरत है. जिससे जिले में अब एक्टिव रोगियों की संख्या 286 हो गई है. रविवार को जिले में और 37 रोगियों को डिस्चार्ज दिया गया. जबकि अब तक 94, 464 रोगी कोरोना से मुक्ति पा चुके है. स्वस्थ्य होकर घर लौटे है.