अमरावती

Published: Jun 04, 2020 09:14 PM IST

कपास ख़रीदी कपास तौलने से अधिकारियों ने किया इंकार-भाजपा कार्यकर्ताओं की आक्रमकता पर खरीदी शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वरुड़. गत दो दिनों से जारी बारिश में अपने माल के साथ कतार में खड़े टोकन प्राप्त किसानों का माल तौलने से केन्द्र के अधिकारियों ने इंकार कर दिया, लेकिन पूर्व कृ़षि मंत्री डा. अनिल बोंडे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रमकता दिखाई, जिसके बाद सरकारी केन्द्र पर कपास खरीदी पुन: शुरू की गई.

जोनल अधिकारी ने ली दखल
पिछले दो दिनों से जिले में बारिश का कहर है. वरुड़ में भी बारिश के कारण कपास उत्पादक किसान परेशान हैं. सरकारी केंद्र पर पंजीयन करवाने वाले किसानों को टोकन दिए गए. टोकन के साथ यह किसान दो दिनों से माल की गाड़ियों के साथ केंद्र के सामने खड़े थे, लेकिन केन्द्र पर कार्यरत अधिकारियों ने यह कपास खरीदने से इंकार कर दिया, जिससे इन किसानों ने विधायक देवेन्द्र भुयार को फोन किया. लेकिन उन्हें उत्तर ही नहीं मिला. ऐसे में परेशान किसानों ने पूर्व कृषि मंत्री डा. अनिल बोंडे को जानकारी दी. इस पर डा. बोंडे ने तुरंत भाजपा तहसील अध्यक्ष राजकुमार राउत, शहर अध्यक्ष डा. निलेश बेलसरे सहित अन्य कार्यकर्ताओं को खरीदी केन्द्र पर भेजा. इन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आक्रमकता के चलते जोनल अधिकारी कांबले ने 1 घंटे के भीतर खरीदी शुरू करने के आदेश दिए.