अमरावती

Published: Dec 07, 2022 02:56 AM IST

Drinking Waterपानी के लिए मच रहा हाहाकार, खत्म हो रहा पेयजल का स्टाक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. समीपस्थ बोरगांव धर्माले के पास अप्पर वर्धा डैम की पाइपलाइन रविवार को फूट जाने के बाद से शहर की जलापूर्ति ठप है. जिसके चलते मंगलवार से नागरिकों के घर का पानी का स्टाक समाप्त हो रहा है. जिससे अब पेयजल के लिए हाहाकार मच रहा है. लोग अब घर से बाहर निकलकर हैंडपंप, बोअर, कुएं से पानी की व्यवस्था कर रहे है.

युध्दस्तर पर चल रहा काम

पाइपलाइन मरम्मत का काम दिन रात युध्दस्तर पर चल रहा है. हालांकि मजीप्रा ने पहले दिन की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 8 दिसंबर तक जलापूर्ति बंद रखने की सूचना दी है. लेकिन लोगों के पास पानी का स्टाक अब समाप्त होने से परेशानी बढने लगी है. आगामी दिनों में पानी के लिए हाहाकार मचने की संभावना है.