अमरावती

Published: Jun 20, 2020 09:25 PM IST

अमरावतीपर्वणी पाटिल राज्य में अव्वल, MPSC में महिलाओं में रही प्रथम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग 2019 वर्ष के अंतिम नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए, जिसमें परतवाड़ा की पर्वणी पाटिल राज्य में महिलाओं में अव्वल आई हैं. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने 13 से 15 जुलाई 2019 को विभिन्न पदों के लिए परीक्षा ली थी. फिलहाल पर्वणी नागपुर में परीविक्षाधीन उपजिलाधीश पद पर कार्यरत है. पर्वणी पाटिल इससे पहले की परीक्षा में राज्य में महिलाओं में तीसरे स्थान पर रही थी. एमपीएससी के माध्यम से वनपरीक्षेत्र अधिकारी, बिक्रीकर निरीक्षक, तहसीलदार आदि विभिन्न पदों की परीक्षाओं में पर्वणी ने सफलता प्राप्त की है. जिले के लिए गौरव बनी पर्वणी पाटिल का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. 

शिक्षक दंपत्ति की बेटी
अचलपुर तहसील के कुष्टा पर्वणी पाटिल का मूल गांव है. पिता रवींद्र पाटिल पथ्रोट में बतौर शिक्षक कार्यरत है. मां करजगांव में मुख्याध्यापिका पद पर कार्यरत है. परतवाड़ा में 12वीं तक शिक्षा पूर्ण कर कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई मुंबई से पूर्ण की, जिसके बाद स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की.