अमरावती

Published: Jan 21, 2022 10:49 PM IST

PMAYपीएम आवास योजनाः 2 महीने में तैयार होंगे 190 फ्लैट, सिटी में 4,548 को घरकुल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अमरावती.  महानगर पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 4 हजार 548 लोगों के पक्के घरों का सपना साकार होने जा रहा है. अब तक इस योजना के घटक क्रमांक 3 के तहत 60 फ्लैट का वितरण किया गया है. आगामी 2 महीनों में और 190 (1 BHK) फ्लैट तैयार होंगे. जिनका वितरण जल्द से जल्द करने का नियोजन मनपा का है.

घटक क्रमांक 4 अंतर्गत मंजूर 3 हजार 114 घरों में से 2 हजार 600 घरों का निर्माण पूर्ण होकर शेष घरों का निर्माण प्रगतिपथ पर है. उसी प्रकार झोपडपट्टी विकास अंतर्गत 574 परिवारों को भूमि पट्टों का वितरण कर दिया गया है. ऐसी जानकारी मनपा के प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग द्वारा दी गई. शुक्रवार को निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का जायजा लिया. बैठक में लाभाथिर्यों के आवास जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. 

दिसंबर अंत की डेडलाइन 

शहर में मौजा बडनेरा, बेनोडा, निंभोरा, नवसारी, तारखेड़ा, म्हसला, रहाटगांव, अकोली और गंभीरपुर में 860 (1 बीएचके) फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है. अब तक इनमें से केवल 60 फ्लैट का निर्माण पूर्ण हो पाया है. लेकिन मौजा म्हसला 22, निंभोरा सर्वे नंबर 55/2 और बडनेरा 10/3 में 190 फ्लैट अगले दो महीनों के भीतर बन कर तैयार होंगे. जिसका वितरण संबंधित लाभार्थियों में करने का नियोजन मनपा प्रशासन का है. शेष 610 फ्लैट दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने की डेडलाइन निर्माण ठेकेदार को दी गई है. ऐसी जानकारी मनपा के तकनीकी सलाहकार अधिकारी जीवन सदार ने बैठक में दी. 

3,114 लाभार्थियों को अनुदान 

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घटक क्रमांक 4 (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों द्वारा व्यक्तिगत आवास निर्माण हेतु अनुदान) के तहत 6 हजार 913 लाभार्थियों ने आवेदन किए  है. जिसमें से 3 हजार 114 लाभार्थियों के आवास का अनुदान मंजूर होकर उसका वितरण भी शुरू किया गया. जिसके तहत अब तक 2 हजार 600 घर बनकर तैयार हो गए हैं. शेष घरों का निर्माण प्रगति में है. 

5वां डीपीआर 389 आवेदकों का 

मनपा प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के प्रयास जारी है. जिसके तहत 389 लाभार्थियों का 5वां डीपीआर भी मंजूर कराया गया है. जिसका शासन अनुदान अभी प्राप्त होना बाकी है. यह अनुदान मिलते ही लाभार्थियों को मकान शुरू करने के लिए कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे. आयुक्त ने शासन से उक्त अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए तत्काल फालोअप के निर्देश दिए.

574 निवासी अतिक्रमण वैध 

शहर के अतिक्रमित झुग्गी बस्तियों के लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से भूमि पट्टों का वितरण किया जा रहा है. अब तक 574 लोगों में भूमि पट्टों का वितरण किया गया है. शहर के हनुमान नगर, चमन नगर, सद्गुरु नगर और लुंबिनी नगर के 574 परिवारों को इसका लाभ मिला है. शेष बस्तियों के पट्टों के आवंटन के संबंध में आगे की प्रकिया जारी है. बैठक में मनपा के तकनीकी सलाहकार अधिकारी जीवन सदर, प्रधानमंत्री आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, नगर वित्तीय विशेषज्ञ विपिन त्रिवेदी, नगर नियोजन विशेषज्ञ अंकित सावले, मास्टिफ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के पीयूष हांडे (पीएमसी), ठेकेदार गैनन उंकरले लिमिटेड के मुले आदी उपस्थित थे.