अमरावती

Published: Aug 09, 2020 09:45 PM IST

फर्जी ई-पासआज नागपुर जाएगी पुलिस, आरोपी को 11 तक PCR

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file photo

अमरावती. फर्जी ई पास बनाने के मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस सोमवार को नागपुर रवाना होगी. ई-पास फर्जीवाड़े के तार नागपुर से जुड़े होने से पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में रवाना होगी. शहर पुलिस आयुक्तालय से उन्हें अनुमति मिली है. यशोदा नगर चौक पर नाकाबंदी के दौरान फर्जी ई पास के साथ पकड़े गए वाहन चालक अमोल चंद्रमणी मेश्राम (19, पार्डी, नागपुर) को 11 अगस्त तक पुलिस कस्टड़ी में लिया है.

वैशाली नगर से जुड़े तार
पुलिस ने फर्जी ई पास के मामले में चालक अमोल मेश्राम तथा वाहन मालिक अक्षय राय (नागपुर) के खिलाफ चारसौबीसी के तहत मामला दर्ज किया है. पूछताछ में पता चला कि अक्षय राय ट्रैवल्स एजेंसी चलाता है. जिसने नागपुर के वैशाली नगर में किसी सायबर कैफे पर यह फर्जी ई-पास बनाया था. जिससे नागपुर से पुणे का सफर करने वाला था. पुलिस दल मंडे को नागपुर के लिए रवाना किया गया. यहां ई पासेस से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ होगी.