अमरावती

Published: Jun 28, 2020 10:08 PM IST

मानसून बारिश का पानी घरों में, चुरणीवासियों का अभियंता पर रोष

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चिखलदरा: पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर की विधायक निधि से निर्मित सड़क की ऊंचाई लोगों के घरों अधिक किए जाने व पानी निकासी की व्यवस्था न कर पाने के कारण बारिश का पानी नागरिकों के घरों में घुस रहा है.  तहसील के चुरणीवासी नागरिक अभियंता ताजने को दोषी ठहराते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मकानों में पानी घुसने के कारण घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं.

उंचाई बढ़ाने से मुसीबत बढ़ी
चुरनी गांव में सड़क का निर्माण पिछले साल विधायक भिलवेकर की निधि से किया गया था. इंजीनियर ताजने द्वारा इस सड़क की ऊंचाई बढ़ाए जाने के कारण सड़क का  पानी नागरिकों के घरों में पहुंच रहा है. पहली ही बारिश में गांव के ओमकार आलोक, रविंद्र आलोक और शंकर परदेशी के घर क्षतिग्रस्त हो गए. नागरिकों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण के समय ही ताज़ने को बस्ती में सड़क की ऊंचाई नहीं बढ़ाने के लिए सूचित किया गया. पानी के बहाव के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा गया था.  लेकिन ताजने ने नागरिकों बात समझे बगैर सड़क की ऊंचाई बढ़ा दी, जिससे नागरिकों को कई तरह की परेशानी हो रही है.