अमरावती

Published: May 22, 2020 11:12 PM IST

अमरावतीरमजान ईद पर घरों में ही अदा करें नमाज-उलेमाओं की अपील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अमरावती. कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जिस प्रकार से पूरे रमजान माह में मुस्लिम बंधुओं ने घर पर नमाज, रोजा, इफ्तार, तरवीह जैसी इबादत की. उसी प्रकार रमजान ईद के दिन भी सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखकर घरों में ही नमाज अदा करने की अपील उलेमा मौलवी कर रहे हैं. जिस पर शहर के मौलवियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

उलेमाओं की बातों पर अमल करें
ईद पर सिर्फ 5 लोगों की नमाज की इजाजत मिली हैं. इसीलिए ईद के दिन चास्त की 4 रकात नमाज सूरज निकलने के 20 मिनट बाद जवाल का समय खत्म होने के बाद घरों में अदा करें. – मौलाना जुनैद रजा, मौलाना

घरों पर अदा करें नमाज
रमजान ईद के ताल्लुक से उलेमा इकराम ने जो सूचना दी है, उसी के तहत घरों पर ईद की नमाज अदा करें. जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के संदर्भ में जो भी सूचनाएं दी हैं, उसका कड़ा पालन करें. ईद पर गले मिलने व हाथ मिलाने से परहेज करें.

-मौलाना अब्दुल्लाह, मौलवी