अमरावती

Published: Jun 16, 2021 10:39 PM IST

अमरावतीनिराधार योजना के रिकार्ड 600 मामले मंजूर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अमरावती. संजय गांधी निराधार योजना समिति भातकुली द्वारा रिकार्ड 600 नए मामलों को मंजूरी प्रदान कर दी है. पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के निर्देशानुसार नवगठित समिति की पहली बैठक गुरुवार को ली गई. पहली ही बैठक में इंदिरा गांधी निराधार योजना, संजय गांधी निराधार योजना, श्रवण बाल निराधार योजना तथा दिव्यांग, बीमारी के लिए वित्तीय सहायता ऐसे कुल 600 मामलों को मंजूरी प्रदान की गई. इससे एक ही बैठक में रिकार्ड मामले निपटाने का बहुमान भी भातकुली के निराधार योजना समिति को प्राप्त हुआ है. 

मुकद्दर खां की अध्यक्षता में निर्णय

भातकुली नगर पंचायत अंतर्गत संजय गांधी निराधार समिति में मुकद्दर खां पठान की अध्यक्षता में अंकुश जुनघरे, आशुतोष देशमुख, रोशन झासकर, सरला इंगले, अमोल वरघडे, बबलू तायडे,  गुड्डू कुचे, सोमेश्वर गावंडे, गजानन लांजेवार, अनिल बीरे, सागर जुनघरे, हर्षद गवली, नायब तहसीलदार पीपी पलसकर, एजी मावस्कर, पीडी जावरकर आदि शामिल है.